शेखपुरा जिले में बडे पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है। ये हम नहीं कह रहे हैं, सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडे ने ऐसा कहा है।
दरअसल पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी इनायत खान से मिलकर इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पत्थर उत्खनन में लीजधारक एक कम्पनी के द्वारा ब्लॉक 3 एवं ब्लॉक 8 में भारी अनियमितता बरतते हुए बिना लाइसेंस के खनन क्षेत्र के बाहर भारी मात्रा में खनिज का भंडारण किया गया है। जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
इस बाबत सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में बडे पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसकी सूचना पहले खनन विभाग के अधिकारी को दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हूई है। जिसके कारण से अवैध उत्खनन करने वाले माला-माल हो रहे हैं और सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है।
सीपीआई के इस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि अगर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो सीपीआई गोलबंद होकर जन-आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।