शेखपुरा नगर क्षेत्र के वार्ड नं 13 स्थित श्यामा सरोवर पार्क में आज इसके सौंदर्यीकरण के मद्देनजर बुडको के द्वारा होम पाइप ड्रैनेज सिस्टम तथा कार पार्किंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
बुडको के फंड से निर्माण होने वाले इस कार्य का बुडको के कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत आर्य एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश लाल दयाल ने नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पार्क स्थित तालाब में शहर का गन्दा पानी भी चला जाता है। इसके मद्देनजर इसका निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की प्राक्कलित राशि 190 लाख है। इस मौके पर वार्ड की पार्षद के प्रतिनिधि मो. शाहबाज़ खान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।