शेखपुरा जिले के हथियावां गांव में स्थित सीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो भुवनेश्वर प्रसाद, टंकक कमल नयन सिंह, सुनील कुमार प्र० त० एवं नित्यानन्द सिंह प्र० त० के सेवानिवृति के उपरान्त महाविधालय परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित समस्त कॉलेज कर्मियों एवं वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ० सदानन्द सिंह की उपस्थिति में सभी को भावभीनी विदाई की गई। सेवानिवृत्त कॉलेज कर्मियों को अंग-वस्त्र और फूल माला पहना कर विदाई दी गई।
साथ ही इस मौके पर उन्हें कॉलेज कर्मियों की तरफ से ढेर सारा उपहार भी दिया गया।