जन-समस्याजानकारीप्रशासनशेखपुरा

मगही न्यूज की खबर का दिखा असर, अतिक्रमण मुक्त हुआ समाहरणालय के पास की सड़क

आज सुबह मगही न्यूज के द्वारा शेखपुरा के समाहरणालय के दीवार के पास सड़क किनारे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की एक खबर प्रसारित किया गया था। जिसका तुरन्त असर देखने को मिला। नगर परिषद के प्रधान लिपिक रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम के द्वारा उस जगह को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इस बाबत प्रधान लिपिक ने बताया कि हमें मगही न्यूज के माध्यम से इस बात की सूचना मिली जिसपर तुरन्त कार्रवाई शुरू हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवरों ने इस स्थान पर एक शौचालय की मांग की है। इस मांग को स्वीकार करते हुए अबिलम्ब यहाँ एक चलंत शौचालय का व्यवस्था करवाया जाएगा।

मौके पर नगर परिषद के JE मनीष कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!