खास खबर/लोकल खबरजागरूकताशेखपुरा
थाना पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों का किया प्रदूषण जांच, DTO भी रहे मौजूद
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना गेट पर आज एक अभियान चलाकर सभी वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम की मौजूदगी में थानाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस ने इस अभियान में सहयोग किया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आज कुल 103 गाड़ियों की मौके पर जांच कर प्रदूषण जांच केंद्र बरबीघा के सहयोग से सभी का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाया गया।
मौके पर प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक अजय कुमार उनके सहयोगी हरिशंकर छोटी सहित थाना में कार्यरत्त पुलिस के कई जवान मौजूद थे। गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये कई तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।