राजनीतिशेखपुराशोक सन्देश
किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले सभी किसानों को कांग्रेस ने दिया श्रद्धांजलि
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आज एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुंदर साहनी के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में देशव्यापी किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले सभी किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों कृषि बिल का विरोध करते हुए किसानों के साथ है और इस बिल के बापसी तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष कारू सिंह, गोवर्धन सिंह, मकेश्वर सिंह, हरिशंकर कुमार छोटी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।