शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खांडपर मोहल्ले में स्थित रामजानकी मंदिर के पीछे रखे सूखे खर-पतवार और कचरे के ढेर आदि में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना दिए जाने के तुरन्त बाद दमकल वाहन के द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अग्निकांड में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।