शेखपुरा कृषि कार्यालय से कल एक भरी बस से किसानों का एक जत्था नवादा जिले के सेखोदेवरा (कौआकोल) के लिये रवाना किया गया। जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने किसानों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बाबत अरविंद कुमार ने बताया कि आत्मा द्वारा आयोजित इस कार्यकम में 30 किसानों का ये दल सेखोदेवरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर लत्तीदार एवं अन्य सब्जियों की खेती का गुर सीखेंगे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। प्रशिक्षण पाकर किसान अपने खेत में विज्ञानिक खेती कर इसका लाभ ले सकेंगे।