बिहारराजनीति

तमाम अटकलों के बाद बिहार मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सभी जाति-वर्ग के लोगों को मिली जगह

तमाम अटकलों और अड़चनों का बाद आज बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। इसके साथ ही अब तक जारी अटकलों का दौर भी समाप्त हो गया। मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण कक साधने हेतु सावधानी के साथ सभी जाति के लोगों को जगह दी गई है। बीजेपी से 9 जबकि जद यू से 8 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बीजेपी हो या जेडीयू दोनों ने मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गों को शामिल करने की कोशिश की है। खास बात यह है कि दोनों दलों ने अपने कोटे से एक-एक मुस्लिम चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी है।

आइए एक नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम, क्षेत्र और जाति के बारे में।

JDU के मंत्रियों के नाम

  • श्रवण कुमार विधायक (विधायक, नालंदा) कुर्मी
  • लेसी सिंह (विधायक, धमदाहा) राजपूत
  • संजय झा (एमएलसी) ब्राम्हण
  • जमा खान (बीएसपी के एक मात्र विधायक, जो जेडीयू में आ गए हैं) मुस्लिम
  • सुमित कुमार सिंह (एक मात्र निर्दलीय विधायक जमुई) राजपूत
  • जयंत राज (विधायक, अमरपुर) कुशवाहा
  • सुनील कुमार (विधायक, भोरे) दलित
  • मदन सहनी (विधायक, बहादुरगंज) मल्लाह
    BJP के मंत्रियों के नाम
  • शाहनवाज हुसैन (एमएलसी) मुस्लिम
  • सम्राट चौधरी (एमएलसी) कुशवाहा
  • सुभाष सिंह (विधायक, गोपालगंज) राजपूत
  • आलोक रंजन (विधायक, सहरसा) ब्राम्हण
  • प्रमोद कुमार (विधायक, मोतिहारी) वैश्य
  • जनक चमार (बनेगें एमएलसी) महादलित
  • नारायण प्रसाद (विधायक, नौतन) वैश्य
  • नितिन नवीन (विधायक बांकीपुर) कायस्थ
  • नीरज सिंह बबलू (विधायक, छातापुर) राजपूत

Back to top button
error: Content is protected !!