धर्म और आस्थाप्रशासनशेखपुरा

सरस्वती पूजा के शान्तिपूर्ण आयोजन हेतु शांति समिति की बैठक

आगामी सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के साथ शेखपुरा के अरियरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में शामिल लोग

बीडीओ संजय कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शोएब आलम ने किया। बैठक में मौजूद पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए वीडियो संजय कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के पूजा से संबंधित कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा।

कोई भी पूजा समिति बगैर लाइसेंस अथवा बगैर प्रशासनिक सहमति के पूजा का आयोजन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने पूजा के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी कीमत पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने की बात भी कही।

वहीं अरियरी थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना होने पर अबिलंब थाना को सूचित करने की अपील की है। इस मौके पर सनैया मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान, श्रवण सिंह, शेखर प्रसाद, लालो पासवान, विजय पासवान, सनैया सरपंच रानी देवी, सरपंच एफनी पिंकी कुमारी सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!