शेखपुरा
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
शेखपुरा जिला के मटोखर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष की तरफ से 2 लोग घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्षों की तरफ से भी 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के गणेश शंकर, कन्हैया कुमार को चोटें आई है तो वहीं दूसरे पक्ष के तरफ से अरुण महतो, बबलू महतो, सच्चिदानंद महतो, बालेश्वर महतो, किरण देवी, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, रूपेश कुमार घायल हैं। झगड़े के कारणों का अभी पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं मिली है।