शिक्षाशेखपुरा

10वीं की तर्ज पर कक्षा नौ परीक्षा का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगा आयोजन, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

शेखपुरा जिले के स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में कल रविवार को कक्षा नौ की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा दस की तर्ज पर इस वर्ष से कक्षा नौ की परीक्षा आयोजित की गई है। जो 26 फरवरी से 3 मार्च 2921 तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। हालांकि 27 और 28 फरवरी को परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जाएगी।

बिहार में कक्षा नौ की परीक्षा में वे सभी छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने 2020 में बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए अपना नामांकन कराया है। प्रायोगिक परीक्षाएं 04 फरवरी को होंगी। विद्यार्थी विषय से संबंधित प्रायोगिक परीक्षा 04 फरवरी, 2021 को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दे सकेंगे। इस परीक्षा में जिले में लगभग 11000 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड के नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण वह अपनी मेधा को पूरी तरह से प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं। इस परीक्षा में सभी विद्यालय प्रबन्धक इस परीक्षा में दसवीं में होने वाली परीक्षा के अनुसार ही उत्तर पुस्तिका में नाम लिखना, रोल कोड भरना सहित अन्य सभी प्रकार के नियमों को बारीकी से समझाएंगे। ताकि उन्हें दसवीं की परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी विद्यार्थी 12 फरवरी तक इस बोर्ड के लिए फॉर्म रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!