शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर डोवाडीह मोड़ के समीप मुख्य सड़क मार्ग को आज चमरबीघा गांव के ग्रामीणों के द्वारा बाधित किया गया। इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय दबंगों के द्वारा मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाले सड़क निर्माण को रोका जा रहा है।
इस गांव के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी, विधायक एवं शेखोपुरसराय अंचलाधिकारी को आवेदन देकर संज्ञान लेने की गुहार भी लगाई गई थी। उसके बाद आज शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ऋषभ यादव एवं शेखोपुरसराय अंचलाधिकारी अलका कुमारी अपने दल-बल के साथ चमरबीघा गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शेखोपुरसराय अंचलाधिकारी अलका कुमारी के द्वारा ग्रामीणों के जमीन की नापी करा कर सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की बात कही गई।
इस बात पर आक्रोशित ग्रामीण तत्काल सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग करने लगे। जब पदाधिकारी ने उनकी मांग को नहीं माना तो गांव के लोगों ने लाठी एवं डंडे लेकर शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर आकर कई घंटे तक प्रदर्शन करने लगे। समाचार लिखे जाने तक जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है। वहीं मौके पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी चमरबीघा गांव के लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि इस सड़क मार्ग को स्थानीय प्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। बताते चलें कि इस जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहा एवं इस रास्ते से जाने वाले स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा।