शेखपुरा

नहीं रुक रहा बरबीघा में चोरियों का सिलसिला, बेफिक्र होकर चोरी कर रहे चोर

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा घटना भी मिशन ओ पी क्षेत्र अन्तर्गत सकलदेव नगर मोहल्ले में घटी है। यहां रहने वाले भाजपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार के बन्द घर में चोरों ने बीती रात्रि हाथ साफ कर लिया।

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

पीड़ित धीरज कुमार ने बताया कि कुछ दिन से वो गांव में रह रहे थे। आज सुबह पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देख मोबाइल से सूचना दिया। भागते हुए आया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखा कीमती सामान, गहना-जेवर, नकदी, बर्तन, कपड़ा सब गायब है।

उन्होंने बताया कि 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस मोहल्ले में हाल के दिनों में चोरी की ये तीसरी घटना है। अब तो लोग पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ा करने लगे हैं।

चोरों ने भी इसी मुहल्ले को अपना निशाना बना रखा है। बाबजूद इसके पुलिस सिर्फ खाना-पूर्ति के नाम पर मामला दर्ज करना ही अपना कर्तव्य समझती है।

Back to top button
error: Content is protected !!