शेखपुरा
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल
शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मार-पीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से एक अक्षय कुमार ने बताया कि हम एक किराना की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दूसरों पक्षों ने आकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्षों के लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। अक्षय कुमार के परिजन जब बीच-बचाव करने के लिए आए तो उस पर भी हमला कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में जमकर खूनी विवाद हो गया।
अक्षय कुमार ने पप्पू शर्मा, उदय शर्मा, कन्हैया शर्मा, गोरे लाल शर्मा, जमुना मिस्त्री, जगेशर शर्मा आदि पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाने की बात कही है।