जन-समस्याजरा हट केशेखपुरा

बरबीघा नगर परिषद में सुपर सकर मशीन से की गई नालों की सफाई

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र नालों की सफाई सुपर सकर मशीन से की गई। इस बाबत जानकारी मांगने पर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्ड का रोस्टर बनाकर हरेक रविवार को सुपर सकर मशीन से नालों की सफाई की जाती है।

इसी के तहत कल बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क के नालों की सफाई की गई। उन्होंने बताया कि बड़े नालों में नगरवासियों द्वारा ईंट, पत्थर, शीशा समेत अनेक सामग्री फेंक दिया जाता था। जिससे सफाई कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। कई बार तो सफाई कर्मी शीशे आदि की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो जाते थे।

जिसके बाद नगर परिषद पिछले 6 -7 महीने पहले सुपर सकर मशीन मंगवाया गया। इस मशीन के आने से इस समस्या का हल हो गया। इससे सफाई कर्मियों को होने वाली कठिनाई दूर हुई, साथ ही साथ कम समय में अधिक से अधिक दूरी तक सफाई हो जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!