शेखपुराशोक सन्देश
दिवंगत न्यायाधीश के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए पूर्व बिधायक
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के दिवंगत न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता हरदेव प्रसाद की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनके पैतृक चकन्दरा में पूर्व जद यू विधायक व वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने हिस्सा लिया।
बिधायक ने इस मौके पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी किया।
इस मौके पर उनके साथ हुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिवली यादव, अनिल कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य जद यू पार्टी के कार्यजर्त्ता भी मौजूद थे।