बरबीघा पुलिस ने अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस कप्तान ने इस बड़ी कामयाबी के लिये बरबीघा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई में पुलिस ने पौधा संरक्षण विभाग के सरकारी भवन के शौचालय से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का 750ml का 15 बोतल, 375ml का 72 बोतल, 180ml का 445 बोतल कुल 118.35 लीटर शराब बरामद किया है। इसके अलावा अन्य स्थानों से 7 लीटर देशी शराब, दो मोटरसाइकिल और चांदी यादव का 1 एंड्रॉइड फ़ोन भी पुलिस ने जप्त किया है।
साथ ही पुलिस से हाथापाई कर आरोपी चांदी यादव एवं अन्य को जबरदस्ती छुड़ाकर ले जाने के आरोप में दो महिलाओं कृष्णनंदन यादव की पत्नी शिवकुमारी देवी व विनय यादव की बेटी सुनीता देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से हुए झड़प के मामले पर पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। सभी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अलग से केस दर्ज किया गया है। किसी को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कप्तान ने जल्द ही सबकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने का भरोसा भी दिलाया है।
मौके पर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र, अपर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा सहित थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। गौरतलब हो कि आज बरबीघा, मिशन ओ पी और शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने मिलकर बरबीघा थाना क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ले में चप्पे-चप्पे की तलाशी लेकर इस कामयाबी को हासिल किया था।