इंटरमीडिएट के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों का 13 फरवरी को होनेवाली अनिवार्य भाषा विषय-2 के अंतर्गत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, मगही अरबिक, पर्शियन, पाली एवं बंगला के परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है।
कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में तकनीकी त्रुटि के कारण परीक्षा की तिथि 13 फरवरी अंकित हो गई थी। लेकिन उन सभी की परीक्षा 9 फरवरी को ही होगी।
इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से हुआ है। जिसमें उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को ये निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने स्तर से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा सभी परीक्षार्थियों को सूचित करना सुनिश्चित करें। सभी केंद्राधीक्षकों ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि 13 फरवरी को होनेवाली परीक्षा 9 फरवरी को जाकर अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर दें, अन्यथा आपकी परीक्षा छुट जाएगी।