बरबीघा पुलिस की बड़ी कामयाबी, पौधा संरक्षण बिभाग के सरकारी भवन से शराब का जखीरा बरामद, तस्करों को जबरदस्ती छुड़ा ले गए परिजन व सहयोगी
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ले में बड़ी छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद किया। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर को स्थानीय लोगों ने पुलिस से भिड़कर जबरदस्ती छुड़ा लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह अपर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदी यादव व उसके सहयोगियों ने नर्सरी मोहल्ले में भारी मात्रा में शराब उतारा है। सूचना के आधार पर इसकी पुष्टि करने जब वे वहां गए तो शराब की बड़ी खेप के साथ पूर्व के कई मामलों में वांछित इसी मोहल्ले के चांदी यादव को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद चांदी यादव के अन्य सहयोगियों एवं परिजनों के साथ मोहल्ले के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं पुलिस वालों पर टूट पड़ी। जिसमें कई पुलिस के जवान जख्मी हो गए।

उसके बाद थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र की अगुआई में कई थानों की पुलिस ने जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें पौधा संरक्षण बिभाग के सरकारी बिल्डिंग के शौचालय से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया, वहीं अन्य स्थलों से देशी शराब भी बरामद हुआ है।

इस बाबत जयशंकर मिश्र ने बताया कि उक्त अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
इस कार्रवाई में मिशन ओ पी थानाध्यक्ष सैयद फ़ैयाज़ शाकिब, शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ऋषभ यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।