बरबीघा नगर परिषद के विस्तारीकरण के मामले पर नगर सभापति ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जताया कड़ा ऐतराज
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के विस्तारीकरण के मामले पर नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार ने कड़ा ऐतराज जताया है। आज उन्होंने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि बरबीघा नगर परिषद में तीन नए पंचायत को जोड़ा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में 25 जनवरी को आयोजित प्रमंडलीय बैठक में उनके द्वारा इस बारे में उपमुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही इस पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पूर्व में आपत्ति दर्ज कराया था, परंतु आपत्ति जताने के बावजूद इस पर कोई विचार नहीं करते हुए नगर एवं आवास विभाग ने पूर्व में जारी अधिसूचना को यथावत रखा। आज प्रिंट मीडिया हिंदुस्तान के जरिए लोगों को इसकी सूचना मिली।
उन्होंने इस प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि नगर एवं आवास विभाग के द्वारा इसके लिये नगर परिषद बोर्ड, स्थाई समिति अथवा किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की राय भी नहीं ली गई। बिभाग ने इसकी जिम्मेदारी जिनको दी वे कब आए, कब सर्वे किए किसी को पता ही नहीं चला और और नगर परिषद का विस्तारीकरण भी हो गया।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार को गहनता से विचार कर करना चाहिए। जिलाधिकारी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारिओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक टीम का गठन कर नगर परिषद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का अच्छे से अध्ययन कर विस्तारीकरण किया जाना चाहिए। अभी फिलहाल में नगर परिषद में जितने वार्ड हैं, उनका भी ठीक ढंग से विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में और नए वार्ड के बन जाने से यहां विकास की गति धीमी होने की संभावना है।
गौरतलब हो कि नगर एवं आवास विभाग के द्वारा सामस खुर्द, तेउस एवं जगदीशपुर पंचायत को नगर परिषद में शामिल किया गया है, जिसको लेकर क्षेत्र की राजनीति गर्म है।