शेखपुरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सभी पुलिस अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष और ओ पी प्रभारी मौजूद थे। पुलिस कप्तान ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आगामी सरस्वती पूजा में बिधि व्यवस्था बनाये रखने, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने, साइबर अपराधियों पर नकेल कसने, रात्रि गश्ती में और भी चेकिंग बढ़ाने, अवैध शराब पर कार्रवाई करने, थानों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करने समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
जिले में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर खेद जताते हुए पुलिस कप्तान ने उसपर अंकुश लगाने का भी सख्त निर्देश दिया है। इसके अलावा कुर्की-जप्ती करने व फरार आरोपिओं की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की बात भी उन्होंने कही है। साथ ही उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों को covid-19 टीकाकरण कराने की सलाह देते हुए इससे होने वाले फायदों को भी बताया।
उन्होंने कहा कि जो वैसे महिला पुलिस कर्मी जिन्होंने गर्भधारण कर रखा हो या जो अभी-अभी मातृत्व अवकाश से लौटी हों, उन्हें छोड़कर बाकी सबको यह टीका लगवाना चाहिये। पुलिस कर्मी सुरक्षित रहेंगे तभी वो समाज को सुरक्षित रख पाएंगे। ज्ञात हो कि आज उन्होंने सबसे पहले खुद अस्पताल जाकर टीका लगवाया था।