शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल में आज फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 का टीका लग रहा है।
आज सबसे पहले पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने कोरोना का टीका लगवाया उसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद पुलिस कप्तान को किसी तरह की कोई स्वास्थ्य परेशानी नहीं हुई।
उन्होंने इस मौके पर जिलेवासियों से अपील कर कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और यह देश के लिए गौरव की बात है। सभी लोग आगे आकर अपना टीकाकरण करवाएं और कोरोना से जिले को मुक्त करवाने में अपना योगदान दें।
गौरतलब हो कि कल पुलिस कप्तान ने सबसे पहले टीका लगवाने की बात कही थी और आज टीका लगवाकर उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है।