खास खबर/लोकल खबरजन-समस्याजरा हट केजानकारीशेखपुरा

बरबीघा ही नहीं अपितु पूरे बिहार की पहचान हैं श्री बाबू, प्रतिमा का होगा कायाकल्प- कुमार ऋत्विक(कार्यपालक पदाधिकारी)

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटिया चौक पर स्थापित बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है।

दरअसल NH-82 के निर्माण के बाद श्री बाबू की मूर्ति की वर्तमान स्थिति से ट्रैफिक में रुकावट आएगी। जिससे दुर्घटना का भी डर बना रहेगा। साथ ही बड़ी गाड़ियों के प्रतिमा के दीवार में टकराने से प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने का डर भी बना रहेगा।

इन्हीं सब कारणों को लेकर प्रतिमा को सड़क के बिल्कुल मध्य में ऐसी जगह स्थापना की जाएगी, जिससे यहां चारों तरफ से गुजरने वाली गाड़ियां अपनी नियत गति सीमा में आसानी से बिना किसी रुकावट के गुजरें। साथ ही साथ दुर्घटना की संभावना भी न के बराबर हो।

इस बाबत जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि अभी जहां वर्तमान में मूर्ति है, वहां से हटा कर चारों तरफ से आनेवाली सड़क के बीचों-बीच स्थापित किया जाएगा। ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था में इससे कोई परेशानी उत्पन्न न हो एवं इनकी प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त न हो।

साथ ही साथ प्रतिमा का कायाकल्प कर इसका सौंदर्य भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिये आज NH ऑथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल का चयन हो गया है। प्रतिमा को पूरी सावधानी के साथ वहां से हटाकर मात्र दो कदम दूर स्थापित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्री बाबू सिर्फ बरबीघा ही नहीं पूरे बिहार की पहचान हैं। इनकी प्रतिमा को ऐसा बनाया जाएगा कि जो भी एक बार देखे वो हमेशा याद रखे।

Back to top button
error: Content is protected !!