प्रशासनशेखपुरा

पुलिस कप्तान ने किया थाने का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

शेखपुरा जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने आज शेखोपुरसराय थाना औचक निरीक्षण किया। आज दोपहर के बाद वे शेखोपुरसराय थाना पहुंचे और थाने के विभिन्न फाइलों की जांच की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शेखोपुरसराय में साइबर क्राइम को टारगेट किया गया है। कबीरपुर में हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य लोकेशन को भी टारगेट किया जा रहा है। साथ ही कहा कि शराबबंदी में सभी को स्पष्ट कहा गया है कि लापरवाही किसी तरह से बर्दाश्त नहीं होगी। जो ट्रांसपोर्ट करते हैं और जो स्टोर करते हैं, उनपर मुख्य रूप से फोकस करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा पद सम्भालते ही लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जिले के कई थानों के निरीक्षण किया है। मौके पर थानाध्यक्ष ऋषभ यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!