शेखपुरासमाजसेवास्वच्छता अभियान

पंचायत स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता जैसे मुद्दे पर हुआ चर्चा

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत के हेल्थ वेलनेस केंद्र पर पंचायत से सम्बंधित वार्ड सदस्यों एवं जीविका समूह से जुड़े सदस्यों के साथ स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता से सम्बंधित मुद्दे पर बैठक किया गया। यह बैठक पिंजड़ी पंचायत की मुखिया मीनाक्षी किशोर की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया।

इस बैठक में पिरामल स्वास्थ्य के नीरज कुमार द्वारा हेल्थ वेलनेस पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, आईसीडीएस विभाग द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं का जायजा आंगनवाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर जाकर लेने के लिए अनुरोध किया गया।

प्रत्येक माह में आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, अन्नप्रासन दिवस, गोदभराई दिवस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुचाने में सहयोग करने के लिए कहा गया।

बैठक में सीएचओ विक्रम सिंह के द्वारा 15 लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया, जिसमें 7 लोगों में उच्च रक्तचाप की पहचान भी हुई। इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि पवन किशोर के साथ साथ वार्ड सदस्य नीतू देवी, अशोक दास, शम्भु यादव, शैला देवी, जीविका से मणिमाला देवी, आशा देवी, पिंजड़ी के आशा निलम देवी, विकास मित्र रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!