शेखपुरा
शेखपुरा जल्द ही बनेगा कोरोना मुक्त जिला, मात्र इतने ही हैं पॉजिटिव मरीज
शेखपुरा जिले में अब मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं। जिसमें 2 मरीज होम आइशोलेसन में हैं, जिनकी तेजी से रिकवरी भी हो रही है। इस जिले में अभी तक 17355 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2946 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिला पदाधिकारी इनायत खान की निगरानी और स्वास्थ्य बिभाग के बेहतर प्रदर्शन के बलबूते शेखपुरा कोरोना मुक्त होने की राह में अग्रसर है। इसमें जिलेवासियों का भी अपेक्षित सहयोग रहा है। बिगत 26 जनवरी को जिलेवासियों को किये गए सम्बोधन में जिलाधिकारी ने खुद भी ये बात कही थी।
साथ ही उन्होंने कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या मात्र 2 है, जो बहुत ही राहत की बात है।