शिक्षाशेखपुरा

चौथे दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा का सफल संचालन, पदाधिकारी लगातार कर रहे हैं निरीक्षण

इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन आज शेखपुरा जिले के सभी 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हुआ। जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है।

वहीं सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता टीम लगातार अपने निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज होने वाली इस परीक्षा में पहली पाली में 5224 में से 5134 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं दूसरी पाली में 3566 में से कुल 3466 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। बताते चलें कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद पूरे एहतिहात के साथ मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!