बिहार सरकार ने सरकार एवं उसके अधीन सभी उपक्रमों यथा बोर्ड, निगम, सोसायटी, पार्षद इत्यादि के समूह क, ख एवं ग श्रेणी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों का विवरण प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट के माध्यम से इन्हें सार्वजनिक करने का निर्देश जारी किया है।
इसके लिए सभी निकासी एवं व्यय पदाधिकारियों को समूह क,ख एवं ग श्रेणी के पदाधिकारी, कर्मियों (संविदा कर्मी को छोड़कर) पत्र में संलग्न रूप में भरकर समर्पित किया जाना है। इसके लिये शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित समूह क,ख एवं ग श्रेणी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चल-अचल संपत्ति के दायित्व की विवरणी प्रपत्र में कंप्यूटरीकृत अंग्रेजी में भरकर वेबसाइट 10 फरवरी तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि विवरण जमा नहीं किया जाएगा तो उनके फरवरी माह का वेतन अवरुद्ध रखा जाएगा।