शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित मशहूर उषा पब्लिक स्कूल का आज आठवां स्थापना दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित कर विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार, प्राचार्य जी अजया सहित अन्य शिक्षकों एवंं छात्र-छात्राओं ने केक काटकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के प्रति विद्यालय प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है तथा इस संस्थान के बच्चे आने वाले दिनों में जल्द ही देश एवं दुनिया को नई दिशा देने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना निश्चित तौर पर करना पड़ा, परंतु ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यालय प्रशासन द्वारा बेहतर कदम उठाए गए। जिसका बेहतर फायदा भी बच्चों को मिला।
उसके साथ ही अब विद्यालय के नए व सुसज्जित कैंपस में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण को लेकर भी कई कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही किड्स कैंपस की भी शुरुआत की गई है, जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेल के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय प्रशासन लगातार बेहतर कदम के प्रति अग्रसर है। वहीं छात्र-छात्राओं को भी उन्होंने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने इस मौके पर सभी बच्चों को कड़ी मेहनत की बदौलत अपने लक्ष्य तक पहुंचने को प्रेरित किया।