शेखपुरा जिले में आगामी 15 फरवरी को पैक्स चुनाव होना है। जिसके लिए सभी जगह नामांकन का दौर खत्म हो चुका है।
इसी दरम्यान घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के डीह कुसुम्भा पंचायत में इस इलेक्शन के रद्द होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस के कारण वहां से अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कराने वाले पांचों प्रत्याशियों मनोज कुमार, मिथलेश कुमार आदि ने रोष प्रकट किया है। प्रत्याशियों ने साजिश के तहत नामांकन रद्द करने की बात भी कही है।
जबकि इस सम्बन्ध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार कौशिक ने बताया कि नामांकन का कॉलम पूरा नहीं होने के कारण इलेक्शन रद्द होगा। कॉलम को पूरा करने के लिये जितना कार्यकारिणी सदस्य का नॉमिनेशन होना चाहिये उतना नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान भी इस बात की जानकारी सभी को दी गई थी। उसके बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण नियमतः इलेक्शन रद्द होने की स्थिति आ गई है।