खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
मोटरसाइकिल के साथ दो कार्टून विदेशी शराब बरामद, भागने में सफल रहे शराब कारोबारी
शेखपुरा जिले के कसार थाना पुलिस ने मंगलवार को देर शाम गस्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल सहित दो कार्टून विदेशी शराब बरामद किया वहीं मोटरसाइकिल पर सवार शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल सवार पर शक हुआ। जब उसे रोका गया तो पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़कर कारोबारी भाग गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित उसपर लदा दो कार्टून विदेशी शराब बरामद कर लिया।
हालांकि इस संबन्ध में पुलिस से कई बार सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण मामले की पूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी है।