शेखपुरा जिले में महादलित मांझी जाति के लोगों को जमीन और आवास दिये जाने की घोषणा बेअसर हो रही है। जिसके कारण इस जाति के लोगों में वर्तमान व्यवस्था से नाराजगी देखी जा रही है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मांझी जाति के भूमिहीन परिवार को जिला प्रशासन द्वारा जमीन का पर्चा भी दिया गया। लेकिन वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक जमीन पर दखल-कब्जा नहीं दिलाया गया। जिसके कारण मांझी जाति के लोग आज भी केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से दूर हैं।
इस जाति के लोगों ने अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर शासन और प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए एक बैठक आयोजित कर जमीन के मिले पर्चे पर दखल दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की बात अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से करने की बात कही है।