प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बना गरीबों के लिये वरदान, आधे से कम कीमत में मिलती है दवाइयां
शेखपुरा जिला के सरकारी अस्पतालों में संचालित प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र मरीजों के लिए वरदान सावित हो रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को कम कीमत में दवा उपलब्ध कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा सदर अस्पताल के अलावे रेफरल अस्पताल बरबीघा में जन औषधि केंद्र की व्यवस्था की गयी है, जो मरीजों के लिए बड़ा लाभदायक साबित हो रहा है।

अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि कम कीमत में सभी दवा उपलब्ध हो रहा है। वहीं जन औषधि केंद्र के संचालक ने कहा कि समय पर दवा उपलब्ध कराया जा रहा है और स्टॉक में कमी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र में दवाएं बिल्कुल सस्ती है। बाजार में आमतौर पर महंगी मिलने वाली दवाओं की कीमत यहां आधे से भी कम हो जाती हैं।
इस औषधि केंद्र की सबसे खास बात ये है कि महिलाओं के माहवारी के दिनों में इस्तेमाल होने वाला पैड आमतौर पर दूसरी बड़ी कम्पनियों का बाजार में 30-50 रुपये में मिलता है, जबकि यहां ये मात्र 4 रुपये में मिल जाता है।
220 रुपये में मिलने वाला होर्लिक्स यहाँ मात्र 175 रुपये में ही मिलता है। पर आम लोग आज भी जानकारी के अभाव में पुराने और महंगे दुकानों से ही दवा की खरीददारी कर रहे हैं।