इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन आज शेखपुरा जिले के सभी 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का सफल संचालन हुआ। जिलाधिकारी इनायत खान ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु लगातार खुद से निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है। वहीं सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता टीम लगातार अपने निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
आज होने वाली इस परीक्षा में पहली पाली में 5215 में से 5132 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं दूसरी पाली में 3378 में से कुल 3300 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। बताते चलें कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
सभी परीक्षार्थियों को पूरे एहतिहात के साथ मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग भी की जा रही है, ताकि कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में कोई चीट-पुर्जा नहीं ले जा सके।