शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक की जानकारी देते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण के निर्धारित आंकड़े से अपेक्षाकृत कम होने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य बिभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वहीं डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया गया है कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का पुनः ठीक से सही-सही ऑनलाइन आवेदन कराकर सभी को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
गौरतलब हो कि जिले में अब तक 2000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है ।