कोविड-19 के कारण करीब एक साल से हावड़ा-गया रेलखंड पर ट्रेन का आवागमन बंद था। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की भारी डिमांड के बाद आज से इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया गया। जिससे इस रेल खण्ड के यात्रियों में खुशी देखी गई।

आज हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन के शेखपुरा आते ही स्थानीय यात्रियों बहुत खुश हुए। यात्रियों ने इस रेलखंड के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के परिचालन के लिये रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है।

इस रेलखंड के अन्य स्टेशनों के यात्रियों ने भी इसका स्वागत किया है।
गौरतलब हो कि लगभग 1 साल से पूरे देश में कोविड-19 के मद्देनजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। पिछले दिनों पैसेंजर ट्रेनों के आवागमन को शुरू करने के बाद आज से इस रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन भी शुरू हो गया है।