जरा हट केजागरूकताजानकारीशेखपुरा

विशेष शिविर लगाकर दिव्यांजनों के प्रमाण-पत्र का ऑनलाइन सत्यापन, मिलेगा UDID कार्ड

शेखपुरा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग कोषांग के द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में विशेष शिविर लगाकर ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। इस शिविर में शेखपुरा ग्रामीण इलाके के 56 ऑनलाइन आवेदनों की जांच की गई, जिसमें 16 दिव्यांजनों का चयन किया गया। जिन्हें विशिष्ट पहचान पत्र UDID कार्ड दिया जाएगा। इस शिविर में PHC के प्रभारी डॉ अशोक कुमार, डॉ बरखा सोलंकी, डॉ राकेश कुमार, डॉ धीरेंद्र किशोर, बुनियादी केंद्र की हेड निर्मला कुमारी, बुनियादी केंद्र के राजमणि चौधरी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

शिविर में कागजात की जांच करवाते दिव्यांग

गौरतलब हो कि जिले के दिव्यांग जनों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने एवं प्रत्येक दिव्यांग जनों को एक विशिष्ट दिव्यांग का पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में समस्त दिव्यांग जनों के लिए यूडीआईडी कार्ड योजना कार्यान्वित है। यह विशिष्ट आईडी कार्ड राज्य में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दस्तावेज के रूप में मान्य है।1 अप्रैल 2021 और इसके उपरांत केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांग का प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। ऐसी स्थिति में पूर्व से निर्गत ऑफलाइन दिव्यांग का प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सत्यापित किया जाना अनिवार्य है। दिव्यांग का प्रमाण पत्रों का शत-प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन तथा दिव्यांग जनों के लिए आईडी कार्ड का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष शिविर हर प्रखंड में लगाया जाएगा।

इसके लिए जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश पर सभी प्रखण्डों में शिविर के तारीखों की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी दस्तावेजों के आधार पर कार्ड बनाने की प्रक्रिया 2 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि विशेष शिविर से संबंधित संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था करें ताकि बिधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो।

इस विशेष शिविर में सभी दिव्यांगजन अपना फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित कागजात यथा मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि प्रपत्र में भरे हुए आवेदन पत्र के साथ उपस्थित होंगे। विशेष शिविर के लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नियंत्रण अधिकारी होंगे। प्रत्येक विशेष शिविर के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड के प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!