प्रशासनशेखपुरा

14 थानों से पुलिस कप्तान ने मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्यों?

शेखपुरा जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने जिले के 14 पुलिस थानों व ओ पी से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने चेवाड़ा, करंडे, कोरमा, मिशन ओ पी, बरबीघा, केंवटी, शेखोपुरसराय, जयरामपुर, मेंहुस, महुली, सिरारी, कुसुम्भा, हथियावां और अरियरी थाने को पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस कप्तान ने सभी थानों को वाहन की चेकिंग का लिखित आदेश जारी किया था।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान में इन सभी थाने में जुर्माने की राशि शून्य दिखाया गया है। जिसके कारण पुलिस कप्तान ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!