शेखपुरा जिले में इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सभी ग्राम पंचायतों में बनाए गए मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला में 6 प्रखंड तथा 54 ग्राम पंचायत हैं और इन सभी पंचायतों में चुनाव होना है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरबीघा प्रखंड के 10 पंचायत में 132, चेवाड़ा के 7 पंचायत में 96, अरियरी के 10 पंचायत में 140, शेखपुरा के 15 पंचायत में 192, घाटकुसुंभा के 5 पंचायत में 58 तथा शेखोपुरसराय के 7 ग्राम पंचायतों में 94 मतदान केंद्र बनाया गया है।
इसके अलावा अरियरी प्रखंड में 4, चेवाड़ा तथा शेखोपुरसराय में 3-3, शेखपुरा में 2 तथा घाटकुसुंभा में 1 अतिरिक्त मतदान केंद्र होंगे। ग्राम पंचायत का प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदान केंद्र पूर्व से अनुमोदित है तथा भौतिक सत्यापन के साथ संशोधित मतदान केंद्र बनाया गया है।