राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की प्यास बुझाने के लिए घर-घर तक पानी पहुंचाने हेतु लगातार कई तरह की योजनाएं धरातल पर लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके राज्य सरकार की नाकामी कहें अथवा अधिकारियों की मनमानी, अब तक घर-घर तक पानी पहुंचाने हेतु सरकार की तमाम योजनाएं फिसड्डी साबित हो रही हैं।
ऐसा ही एक मामला शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सहनौरा गांव का है, जहां पीएचईडी विभाग के द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व लगभग 400 फीट गहरा उच्च जल परवाही नलकूप लगाया गया था। जिससे 160 घरों तक पानी पहुंचाना था। जिसमें प्रथम चरण में लगभग 100 लोगों के घर तक पानी पहुंचाने हेतु कनेक्शन दिया गया था।
जिसमें से मात्र अब तक 25 घरों तक ही पानी पहुंच रहा है। शेष घर आज भी अपनी प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसके लिए कई बार पीएचईडी विभाग से ग्रामीणों के द्वारा संपर्क भी किया गया, परंतु अभी तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस नलकूप पर लगभग 40 लाख खर्च किया गया, परंतु अब तक सभी घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर विभाग के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर विवश होंगे। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने भी पीएचईडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से शीघ्र सभी घरों में पानी का कनेक्शन देने की मांग की है।