बिहारशिक्षाशेखपुराहम्मर भारत

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, देखें पूरा शिड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर तारीखों की घोषणा करने के साथ छात्रों को इस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी परीक्षा की डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। परीक्षार्थियों को आंसरशीट 15 मिनट पहले दे दी जाएगी। 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो प्रैक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे।

  • सीबीएसई 10वीं परीक्षा का समय सारिणी
    6 मई – इंग्लिश
    10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)
    15 मई – विज्ञान
    17 मई – पेंटिंग
    18 मई – म्यूजिक
    20 मई – गृह विज्ञान
    21 मई – मैथ्स
    27 मई – सामाजिक विज्ञान
    2 जून – संस्कृत
    7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • सीबीएसई 12वीं परीक्षा का समय सारिणी
    4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
    5 मई – टेक्सेशन
    8 मई – फिजिकल एजुकेशन
    10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
    12 मई – बिजनेस स्टडीज
    13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
    15 मई – रिटेल/ मास मीडिया
    17 मई – अकाउंटेसी
    18 मई – केमिस्ट्री
    19 मई – पॉलिटिकल साइंस
    21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
    24 मई – बायोलॉजी
    25 मई – इकोनॉमिक्स
    28 मई – सोशोलॉजी
    29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी
    31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
    2 जून – ज्योग्राफी
    3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
    5 मई – साइकोलॉजी
    7 जून – गृह विज्ञान
    10 जून – हिस्ट्री
    11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर

Back to top button
error: Content is protected !!