प्रशासनशिक्षाशेखपुरा

दूसरे दिन भी हुआ इंटरमीडिएट परीक्षा का सफल संचालन, जिलाधिकारी ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण

शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस्लामिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा कक्ष के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, Covid-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन हो।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करती जिलाधिकारी इनायत खान

उन्होंने प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ाई से चेकिंग करने तथा थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश नहीं करने का सख्त निर्देश भी दिया।

बताते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में कुल 4413 परीक्षार्थियों में से 4342 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में 2725 में से कुल 2653 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता टीम लगातार अपने निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!