खास खबर/लोकल खबरचुनावशेखपुरा

चकन्दरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिये मात्र एक ही उम्मीदवार, निर्बिरोध चुने गए

शेखपुरा के 13 पैक्सों में आगामी 15 फरवरी को मतदान होना है। इसके नामांकन की आज अंतिम तारीख है। अभी-अभी मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक चेवाड़ा प्रखण्ड के चकन्दरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिये मात्र एक ही उम्मीदवार शैलेन्द्र प्रसाद सिंह का नामांकन हुआ है।

जिसके कारण वो दुबारा निर्बिरोध चुने जाएंगे। इस बार भी किसी अन्य प्रत्याशी ने वहां से अपना नामांकन दर्ज नहीं करवाया है।

गौरतलब हो कि अन्दौली गांव निवासी शैलेन्द्र प्रसाद सिंह पिछली बार भी निर्बिरोध चुने गए थे। ये बीजेपी नेता संजय सिंह के भाई भी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!