प्रशासनशेखपुरा

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं उनके भवनों से संबंधित बंदोबस्ती के लिए समीक्षात्मक बैठक

शेखपुरा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं उनके भवनों से संबंधित बंदोबस्ती के लिए आज एक समीक्षात्मक बैठक हुई। यह बैठक जिला बंदोबस्त अधिकारी अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बाबत उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी भवन जहां स्थित है, उसका खाता-खसरा एवं स्वामित्व के संबंध में लिखित विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि नये बंदोबस्ती में उस सरकारी कार्यालयों एवं भवनों को दिखाया जा सके।

साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पशुपालन से संबंधित कई कार्यालय में जमीन का कोई विवरण नहीं है। उन्हें संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी कार्यालयों का विवरण सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!