खास खबर/लोकल खबरप्रशासनशेखपुरासमाजसेवा

द्वितीय जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन, सघन पौधारोपण एवं पौधशाला सृजन पर चर्चा

जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर आज शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को द्वितीय जल जीवन हरियाली दिवस आयोजित किया गया। जिसमें सघन पौधारोपण एवं पौधशाला सृजन पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन से पौधा शाला सृजन एवं सघन पौधारोपण विषय पर आधारित एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण पटना के अधिवेशन भवन से वेबसाइट के माध्यम से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर सभी प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण एवं पौधा सृजन पर चर्चा किया गया।

कार्यक्रम के बाद समाहरणालय परिसर में अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

समाहरणालय परिसर में पौधारोपण करते डीडीसी, एडीएम एवं अन्य अधिकारी

इस मौके पर जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि जल जीवन एवं हरियाली के बिना जीवन संभव नहीं है। कोई भी पौधा बेकार नहीं होता है, सभी पौधे में विशेष गुण पाया जाता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक तिहाई भाग पर वन होना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी जिलेवासियों को आगे आना होगा और पौधारोपण तथा उसकी देखभाल पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही जल के संरक्षण में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है, जलवायु परिवर्तन सभी व्यक्तियों से जुड़ा हुआ एक प्रमुख मुद्दा है। पर्यावरण को बचाने के लिए जैविक खाद एवं प्राकृतिक रूप से खेती किया जाना अति आवश्यक है।

वहीं उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी पौधारोपण के बारे में कई सुझाव दिए। अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इसके लिए जागृति पैदा करना होगा। आज समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला बंदोबस्त अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, एस डी पी ओ सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!