शेखपुरा
डायन बता कर ननद ने अपने ही भौजाई की हत्या की
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में डायन होने का आरोप लगाकर ननद ने अपने भौजाई की पीट-पीट कर मार डाला।
मृतका रीता देवी के पति मुन्ना पंडित ने अपनी बहन बेबी देवी व व उसके पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी की हत्या कर दी।
इस बाबत कोरमा थानाघ्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया ये घरेलू विवाद में हत्या का मामला लग रहा है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।