जरा हट केजानकारीरोजगारशेखपुरा

निःशुल्क सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर का प्रशिक्षण शुरू, LDM ने किया उद्घाटन

शेखपुरा के केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के द्वारा गगरी पंचायत के सुलतानपुर गांव में निःशुल्क सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया। 35 स्वयं सहायता समूह की दीदीयो को दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम सुभाष कुमार भगत ने कल सोमवार को किया।

इस मौके पर डीपीएम संतोष कुमार सोनू, आर सेटी निर्देशक अश्विनी कुमार, नीति आय़ोग के अमित कुमार भी मौजूद थे। शिविर में अमित कुमार के द्वारा आकांक्षी योजना के अंतर्गत आने वाले स्कीमों के बारे में सभी को जानकारी दी गई। वहीं एलडीएम के द्वारा बताया गया कि सभी दीदी अपना खाता बैंक में खोले और कुछ बचत करके स्वावलंबी बनें। सभी 12 रुपये और 330 रुपये का बीमा जरूर करवाएं।

डीपीएम ने बताया कि आप सीखकर क्लस्टर बना कर इससे लाभ प्राप्त करें। आर सेटी के निदेशक ने बताया कि ये दीदियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्योग लगायेंगे और स्वावलंबी बनेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!