शेखपुरा में आगामी पैक्स चुनाव के लिये नामांकन का दौर जारी है। आज दूसरे दिन 40 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल 2 फरवरी निर्धारित है।
गौरतलब हो कि जिले के 13 पैक्स का कार्यकाल पूरा हो गया है। जहां 15 फरवरी को मतदान और 16 फरवरी को मतगणना निर्धारित है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड शेखपुरा के 5 पैक्स से आज तक 5 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष और 11 उम्मीदवारों ने सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरा है वहीं शेखोपुरसराय प्रखंड में 1 अध्यक्ष और 11 सदस्य तथा बरबीघा के 1 पैक्स में 3 अध्यक्ष और 9 सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अन्य क्षेत्रों का विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सका है।
बताते चलें कि नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 3 फरवरी को निर्धारित है। उसके बाद नाम वापसी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद प्रत्याशिओं को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।