प्रशासनशेखपुरा

जिलाधिकारी ने किया बरबीघा बायपास का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

बिहारशरीफ-मोकामा NH-82 निर्माणाधीन सड़क का आज जिलाधिकारी इनायत खान ने सर्वे किया। शेखपुरा में इसकी कुल लंबाई 6.63 किलोमीटर है। उन्होंने हटिया मोड़ से लेकर केंवटी तक का औचक निरीक्षण किया।

मौके पर अधिकारियों को निर्देशित करती जिलाधिकारी

मौके पर उपस्थित GR इंफ्राटेक कंपनी के अधिकारियों सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने सड़क की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करने और निर्धारित समय सीमा के अंदर इस सड़क का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डी सी एल आर संजय कुमार को स्थानीय किसानों के बकाया राशि को 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।

वहां मौजूद GR इन्फ्राटेक के प्रतिनिधि ने बताया कि मार्च 21 तक कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। बताते चलें कि हटिया मोड़ के पास सड़क पर स्थित मकानों को डीसीएलआर संजय कुमार के नेतृत्व में हटाया जा रहा है। इस रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बरबीघा को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

वहीं जिले में बनने वाला एक नया बाईपास जो बरबीघा-शेखपुरा-चेवाड़ा से होते हुए जमुई तक जाएगा। इस सड़क की कुल लंबाई 45 किलोमीटर है। इसके निर्माण के संबंध में भी जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मौके पर डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार के साथ कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!